राजधानी शिमला में ई-विस्तारक योजना की शुरूआत करते हुए बीजेपी ने पंचायत और निकाय चुनाव में जीत का दावा किया। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों की तैयारी आज से ही शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सही काम कर रहे हैं औऱ आने वाले दिनों में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा। ई-विस्तारक योजना का लाभ इन चुनावों में बीजेपी को मिलेगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि ई-विस्तारक योजना को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। हमीरपुर, कांगड़ा औऱ मंडी में विस्तारक योजना संपन्न हो चुकी है जिसमें 100 प्रतिशत सत्यापन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा किया गया है। आज देश डिजिटल युग की ओर बढ़ रहा है। जिस तरह आज धरातल पर काम चल रहा है ऐसा लगता है जल्द ही बीजेपी पेपरलेस पार्टी हो जाएगी। 30 अक्टूबर तक शिमला संसदीय में इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।