जयराम सरकार ने स्टेट हैंडीक्राफ्ट्स-हैंडलूम कॉरपोरेशन और खादी-विलेज इंडस्ट्री बोर्ड के निदेशक मंडल का पुनर्गठन कर लिया है। इनके चेयरमैन खुद उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह होंगे, जबकि निदेशक कम उपाध्यक्ष संजीव कटवाल होंगे(हैंडीक्राफ्ट्स-हैंडलूम)। इसके बारे में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। याद रहे कि संजीव कटवाल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ओएसडी थे।
वहीं, खादी और विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड का उपाध्यक्ष सोलन के पुरषोतम गुलेरिया को बनाया गया है। पुरषोतम गुलेरिया शिमला लोकसभा क्षेत्र का संगठन मंत्री थे। इसके अलावा बोर्ड में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डॉ. श्रीकांत बाल्दी, आरडी धीमान, राजेश शर्मा, जतिंद्र सांज्टा को सदस्य बनाया गया है। ऊना के सागर दत्त भारद्वाज, मंडी थुनाग के पितांबर लाल व पालमपुर कांगड़ा के चांदवीर पाल शर्मा गैर सरकारी सदस्य होंगे।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
उधर, हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम कॉरपोरेशन में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) डॉ. श्रीकांत बाल्दी, पीआर सेक्रेटरी (इंडस्ट्री) आरडी धीमान, निदेशक इंडस्ट्रीज राजेश शर्मा और एमडी एचपी हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम कॉरपोरेशन राम कुमार गौतम को निदेशक बनाया गया है। भूंतर कुल्लू के अजय बोध, चंबा के विनोद कुमार और किन्नौर के बलदेव नेगी गैर सरकारी निदेशक होंगे।