Follow Us:

कांगड़ा: ऐतिहासिक मेले में भाजपा नेता ने की शिरकत, जिला परिषद अध्यक्ष भी रहे मौजूद

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के चलो गांव की ओर से जनसंपर्क में गांव मिलन के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने गांव कच्छियारी में ऐतिहासिक मेले में शिरकत की। पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले गांव की संस्कृति है। पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू और भाजपा नेता मुनीश शर्मा ने मेले की बढ़ोतरी के लिए 5100 – 5100 रुपए दिए व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड ने 11000 हजार रुपए दिए।

पूर्व विधायक चौधरी सुरेन्द्र काकू ने कहा की ठाकुर जय राम सरकार ग्राम पंचायतो के मेले और विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी व पंचायत के विकास के पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। विकास की योजनाओं का विस्तारीकरण किया जाएगा। खोली गांव के भूमि  कटाव और सुधारीकरण व खोली खड्ड के बचाव के लिए ठाकुर जयराम सरकार ने 6 करोड़ रुपए दिए जिसका काम जोरों पर चला हुआ है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जल मिशन के तहत हर घर में जल नल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजना में 6 हजार रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में डाले जा रहे हैं। घर-घर में सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। डिपुओं में सस्ता राशन दिया जा रहा है।