दृष्टिबाधितों के खाली पड़े बैकलॉग को भरने की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश दृष्टिहीन जन संगठन फ़िर से सरकार के खिलाफ़ मुखर हो गया है। संगठन के बैनर तले दृष्टिबाधितों ने आज शिमला में सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
हिमाचल प्रदेश दृष्टिहीन जन संगठन हिमाचल शाखा के अध्यक्ष शोभू राम ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के 128 सरकारी विभागों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लगभग 300 पद दृष्टिबाधित कोटे के खाली हैं जिन पर सरकार भर्ती नहीं कर रही है। प्रदेश विश्व विद्यालय ने दृष्टिबाधितों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया है जबकि कुछ कॉलेजों में दृष्टिबाधितों से फीस ली जा रही है सरकार इसे भी सख्ती से लागू करे।