हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 8वीं,10वीं और 12वीं की परिक्षाओं का ऐलान कर दिया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो जाएंगी और रेगूलर तथा SOS के लिए अगल-अलग टाइमिंग रहेगी।
आठवीं कक्षा की (SOS) परीक्षा सायंकालीन सत्र में होंगी, यानि त्रों को 1:45 मिनट पर केंद्र में पहुंचना होगा, जबकि पेपर शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके अलावा 10वीं और जमा दो (नियमित) के लिए परीक्षा का समय सुबह का निर्धारित किया गया है। छात्रों को सुबह 8:45 पर परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, जबकि पेपर 12 बजे खत्म होगा। SOS के दसवीं और जमा दो के छात्रों के लिए समय में बदलाव है जो कि 1:45 से शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें..)
परीक्षा की डेट-शीट जारी करते हुए बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड सचिव ने बताया कि भरमौर-पांगी और जिला किन्नौर के अतिरिक्त पूरे प्रदेश में नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी जो 26 फरवरी तक चलेंगी।