Follow Us:

ग्रेडिंग के आधार पर बोर्ड के छात्रों को दिए जा सकते हैं अंक, बचे पेपर हो सकते हैं रद्द

पी. चंद |

कर्फ्यू-लॉकडाउन के बाद शिक्षा विभाग में क्या होगा इसको लेकर विभाग एग्जिट प्लान पर काम कर रहा है। लॉक डाउन खुलने के बाद सत्र को छोटा करना है या पाठ्यक्रम कम करना है या फ़िर अवकाश पर कट लगाना है इस पर पूरा प्लान बन रहा है। जो बोर्ड परीक्षाओं के पेपर बच गए हैं उन पर भी ये विचार किया जा रहा है कि ये पेपर यदि रद्द होते हैं तो छात्रों को अन्य पेपर के आधार पर ग्रेडिंग अंक दिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अब सिर्फ दस जमा दो के ही पेपर बचे हैं ऐसे में इन पेपरों में छूट देकर ग्रेडिंग का आधार पर नंबर दिए जा सकते है। इस महामारी के बीच निज़ी स्कूल फीस वसूल नहीं कर सकते है। इस दौरान स्कूलों को अपनी जिम्मेदारी समझकर नियमों का पालन करना चाहिए।