Follow Us:

पठानकोट: आर्मी ड्रेस में दिखे हथियारबंद संदिग्ध, हिमाचल बॉर्डर पर हाई-अर्ल्ट

समाचार फर्स्ट |

पठानकोट से सटे जम्मू-कश्मीर के बामियाल सेक्टर में संदिग्ध दिखने से हिमाचल बॉर्डर एरिया को हाई-अर्ल्ट पर रख़ा गया है। हिमाचल के प्रवेश द्वार पर पठानकोट से आने वाली हर गाड़ी और व्यक्ति की चैकिंग की जा रही है। चूकिं, एरिया हिमाचल से सटा हुआ है, ऐसे में पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और चौकन्ना होकर हरएक की तलाशी ली जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बामियाल सेक्टर पर रविवार रात एक व्यक्ति ने दो आर्मी ड्रेस पहने हुए संदिग्धों को लिफ्ट दी। इस दौरान जब एक व्यक्ति के मुंह पर लाइट पड़ी तो उसने देखा की उसके सारी दाड़ी है, जबकि मूंछें ग़ायब है। शक होने पर उसने उन्हें गाड़ी से उतारना चाहा, लेकिन हाथापाई के बार दोनों संदिग्ध उसकी गाड़ी छीन के भाग निकले।

व्यक्ति ने तुंरत इसकी सूचना पंजाब के एक थाना में करवाई जिसके बात पूरे बॉर्डर एरिया में हाई अर्ल्ट जारी कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने हिमाचल पुलिस को संदिग्ध की सूचना दी और ये छानबीन की बात कही। हालांकि, अभी तक पंजाब पुलिस ने संदिग्धों द्वारा छिनी हुई गाड़ी को तो बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक उन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।