Follow Us:

एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीत घर लौटे बॉक्सर आशीष, ऐसे हुआ स्वागत

सचिन शर्मा, मंडी |

थाइलैंड के बैंकाक में हुई एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद सुंदरनगर पहुंचे आशीष चौधरी को लोगों ने सिर-आंखों पर बिठा लिया। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रविवार बाद दोहपर सुंदरनगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक पर सबसे पहले विधायक राकेश जम्वाल ने उन्हें शॉल व टोपी और पुष्प गुच्छ भेंट करके बधाई दी। कोच नरेश वर्मा शिष्य की उपलब्धि पर फूले नहीं समाए और उन्हें सम्मानित किया। उनके स्वागत में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिग संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र भी आगे आए। इसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से खुली जीप में बैठकर आशीष चौधरी को जरल गांव में स्थित उनके घर तक ले जाया गया। बीच रास्ते में शहरवासियों ने आशीष का स्वागत किया और बधाई दी।

घर पहुंचने पर पिता भगत राम, माता दुगर देवी, बहन मोनिका सहित रिश्तेदारों ने आशीष को पलकों पर बिठाया। आशीष ने एशियाई बॉक्सिग चैंपियनशिप के 75 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाले पहले हिमाचल के मुक्केबाज बने हैं। उन्होंने एशियाई बॉक्सिग चैंपियनशिप प्री क्वार्टर फाइनल में चीन को, क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान और सेमीफाइनल में इरान के बॉक्सर हराया था। बॉक्सिग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश वर्मा ने बताया कि आशीष अब सितंबर में रशिया में होने वाली विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। आशीष ने बताया कि 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने से खुश हूं।