बीते साल जुलाई माह में अश्वनी खड्ड में प्लास्टिक और कचरे का वीडियो सामने आने के बाद इन दिनों ब्यास नदी में भी भारी मात्रा में प्लास्टिक, कूड़ा- कचरा बहते देखा जा रहा है। यह प्लास्टिक और कचरा ब्यास नदी में बहने के साथ-साथ लारजी और पंडोह डैम में भी खुले आम तैरते देखा जा सकता है। ब्यास नदी में बहने वाले इस कचरे के वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि कुल्लू जिला में कूड़े की समस्या काफी समय से विकराल रूप धारण किए हुए हैं और शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए नज़र आ रहे हैं। इसका समाधान करना प्रशासन के लिए गले की फांस बना हुआ है। हालांकि मनाली कूड़ा संयंत्र शुरू होने के बाद कुछ राहत तो मिली है लेकिन इस तरह ब्यास में कूड़े का बहना अपने आप मे चिंता का विषय है।