हिमाचल सरकार और पंजाब सरकार के बीच तय हुई नैनादेवी-आनंदपुर साहिब रोपवे परियोजना का काम अब जल्द शुरू होगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल और पंजाब के बीच समझौता ज्ञापन को बहाल करने पर सहमति बनी है। इसपर बकायदा गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजना हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोनों राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने में न केवल मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी इन धार्मिक स्थलों का दौरा करने में सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त यह दोनों राज्यों के बीच प्रेम और भाईचारे के बंधन को मजबूत करने का एक प्रतीक भी होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इसी माह के दौरान समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर करने के प्रयास किए जाएंगे, जिसे परियोजना की गति में तेजी आएगी। इस परियोजना के पूरा होने पर न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। परियोजना पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह रोपवे 3.5 किलोमीटर का होगा।