हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक कल 11 बजे से राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में रखी गई है। कैबिनेट में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार नई बंदिशें लगा सकती है। जनसभाओं एवं भीड़भाड़ वाले सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर नई बंदिशें लगाने का फैसला ले सकती है। हिमाचल शिक्षा विभाग में सरकार नोकरियों का पिटारा खोलने जा रही है। शिक्षा विभाग के विभिन्न श्रेणियों में 4000 पदों को भरने पर मुहर लगा सकती है।
इसके अलावा सम्पतियों के पंजीकरण के लिए सर्कल रेट निर्धारण पर चर्चा की उम्मीद है। कैबिनेट में e-स्टैंपिंग, e-रजिस्ट्रेशन, e-कोर्ट को लेकर स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ एग्रीमेंट को लेकर फैसला ले सकती है। JBT के समकक्ष योग्यता रखने वाले NRSTI अनुदेशकों को ग्रामीण विद्या उपासकों में परिवर्तित करने पर निर्णय ले सकती है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय कैबिनेट में लिए जा सकते है।