पदभार संभालने के बाद प्रदेश मुख्य सचिव बीके अग्रवाल एक्शन में आ गए है। मंगलवार को उन्होंने डीसी कांगड़ा संदीप शर्मा को बड़ा भंगाल में राशन पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था करने को कहा है। अग्रवाल ने कहा कि अचानक बर्फबारी होने से कांगड़ा वैली में कुछ लोग दिक्कत का सामना कर रहे हैं। उन्हें राशन पहुंचाने के लिए डीसी जल्द से जल्द हेलिकॉप्टर की व्यवस्था करें, ताकि उन्हें मदद दी जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक हुई बर्फबारी से धौलाधार रेंज में कुछ भेड़ पालक कांगड़ा वैली में फंस गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वे वहां से राशन की कमी होने के चलते कहीं पलायन कर गए हैं। यहां तक उनकी कुछ भेड़ें मर भी चुकी हैं औऱ एक भेड़ पालक की छोटा बड़ा भंगाल में मौत भी हो चुकी है। उन्हें ढूंढने के लिए टीमें भेजी गई थी, लेकिन वे अस्मर्थ रहीं। इसके लिए डीसी कांगड़ा हेलिकॉप्टर का बंदोबस्त करें ताकि उन्हें राशन पहुंचाया जा सके।