Follow Us:

चीख-पुकार से गूंज उठा अस्पताल, श्रद्धांजलि के बाद परिजनों को सौंपे शव

बिट्टू सूर्यवंशी |

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के तमाम नेता करीब साढ़े 10 नूरपुर अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और शवों को परिजनों के हवाले करते हुए गाड़ी में रवाना किया। वहीं, अस्पताल में काफी गमगीन माहौल बना हुआ है और चारों ओर चीख-पुकार की गूंज सुनाई दे रही है।

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस घटना से प्रदेश सदमें में है। आगामी दिनों में स्कूल के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बैठक की जाएगी और इस पर जो भी कमियां निकलती हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिये हैं औऱ रिपोर्ट में जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसपर कार्रवाई होगी। जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर संभव मदद का प्रयास करेगा। सरकार अपने स्तर पर जांच की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेगी।

शवों के लिए मंगवाई 27 गाड़ियां

हादसे में मारे गए सभी 27 लोगों के शवों को गाड़ियों के जरिये घर ले जाया जा रहा है। हर गाड़ी में उनके घर का एड्रस लिखा है, जो शवों को उनके घर पहुंचाएंगी।