हिमाचल की बेटी आंचल ठाकुर को विश्व स्कीइंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से खेल ढांचा विकासित करने के लिए ठोस योजना सामने लाने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करेगी। पारंपरिक सोच में सार्थक बदलाव लाने की पहल करते हुए युवाओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी यह विश्वास जगाने का प्रयास करेगी, ताकि वर्तमान समय में किसी भी क्षेत्र में सफल करियर बनाया जा सके। हमें अपने आप को साबित करना होता है और धैर्य के साथ परिणाम की प्रतीक्षा करनी होती है।
गौरतलब है कि कंचन ठाकुर प्रदेश की पहली ऐसी बेटी है, जिसने शीत ओलंपिक में कोई पदक जीता है।