Follow Us:

शिमला: आगजनी प्रभावितों से मिलने पहुंचे CM, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

पी. चंद |

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर करीब एक बजे शिमला के लक्कड़ बाजार में आगजनी से प्रभावित हुए लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन दुकानों को इस आगजनी में नुक्सान हुआ है, उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से 10-10 हजार की फौरी राहत दुकानदारों को प्रदान की गई। गौरतलब है कि सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे शिमला के लक्कड़ बाज़ार में आग लगने से 7 से 8 दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। इस आगजनी की घटना में 20 लाख की ज्यादा के नुक्सान का आकलन किया गया है।