Follow Us:

30 जून से 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगेगी वैक्सीन: CMO कांगड़ा

मृत्युंजय पुरी |

कोरोना महामारी में मिली राहत के बाद जिला में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक्टिविटी क्या है इसको लेकर सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने  जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  आज ही एक नई अपडेट प्रदेश के लिए आई है। बुधवार से अब जिला कांगड़ा में 45 से अधिक उम्र के व्यक्ति या फ्रंट लाइन वर्कर के लिए ही टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी।  इससे पहले 18 से 44 वर्ग के लिए वैक्सीन की व्यवस्था थी।

सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि 45822 के करीब अभी तक जिला में केस आ चुके हैं। इस समय अगर पॉजिटिविटी रेट की अगर बात की जाए तो जिला में 1.2 प्रतिशत ही पॉजिटिविटी रेट है लेकिन इससे हमें लापरवाह नहीं होना है। क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। सभी से अपील है कि कोरोना महामारी के नियमों की पालना करें और बाकी लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें ।