हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित आरट्रैक को मेरठ शिफ्ट करने की चर्चाएं जोरों पर हैं। सरकार अपनी ओर से हिमाचल रेजिमेंट की बात तो करती है, लेकिन शिमला के आरट्रैक के लिए सरकार की ओर से कोई मांग नहीं हो रही तो हिमाचल रेजिमेंट कब मिलेगा, इसका कोई अता पता नहीं।
इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने शिमला आरट्रैक को शिफ्ट ने करने की रक्षा मंत्रालय से गुहार लगाई है। आनंद शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बकायदा लेटर लिख़कर आग्रह किया है। उनका कहना है कि ट्रेनिंग कमांड हेडक्वार्टर को बिना किसी स्पष्ट आवश्यकता और औचित्य के शिफ्ट किया जा रहा है।
आरट्रैक का गठन एक अक्टूबर 1991 को किया गया था। उस समय इसकी स्थापना मध्यप्रदेश के महु में थी, लेकिन 1993 को इसे शिमला शिफ्ट कर दिया गया। तबसे वर्तमान तक आरट्रैक शिमला में ही काम कर रहा है। इसका मुख्य कार्य जवानों की ट्रेनिंग को अधिक प्रभावशाली बनाना और सेना प्रशिक्षण और युद्ध से जुड़ी विभिन्न नीतियां बनाना है।