Follow Us:

कांग्रेस विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाया सवाल, कहा- सरकार सुविधाएं देने में विफ़ल

जसबीर |

हमीरपुर के बड़सर के कांग्रेस विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कोविड बीमारी के दौरान सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए है। लखनपाल ने कहा कि जब सरकार को पता था कि देश में माहमारी फैली हुई है तो आज मरीजों को इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। धरातल पर आम जनता के सामने परेशानियों के अलावा कुछ नहीं है । कोविड मरीजों को प्रदेश में ही स्वास्थ्य सुविधा देने में विफल रही है। हमीरपुर जिला में ही वेटीलेंटरों का प्रयोग नहीं हो पा रहा है जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रष्नचिन्ह बना हुआ है।

विधायक इंद्रदत लखनपाल ने आरोप लगात  हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत होने पर भी जर्मन से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है । भाजपा के नेता विकास की बडी बडी बातें करते नहीं थकते है लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। आज दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है जिससे राजधानी में भी मरीज मौत का ग्रास बन रहे है। कोविड माहमारी में लोगों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से बीमारी सेबचाव के लिए आवाहन किया है और कहा कि बीमारी से बचाव बहुत जरूरी है और सभी की जिम्मेदारी बनती है कि बीमारी से बचाव के आगे आएं।