कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय बजट को महज आंकड़ों का मायाजाल बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह जन विरोधी है। बजट में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। कांग्रेस से इसे लोक लुभावना बताते हुए कहा है कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है। इस बजट से न तो देश की अर्थव्यवस्था में ही कोई सुधार होगा और न ही देश की विकास दर हासिल होगी।
राठौर ने कहा कि बजट गरीब की नौकरी पेशा की जेब ख़ाली करने मध्यम वर्ग की के लिए कुछ नहीं, किसान के लिए निराशाजनक है। युवाओं की आशा टूटी है, खपत बढ़ाने के लिए छोटे उद्योग के विकास को कुछ नहीं दिया गया। हिमाचल प्रदेश में 2022 में भाजपा की सरकार बनने के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने है। कोरोना को लेकर बंदिशों में छूट मिलने के बाद कांग्रेस कार्य्रकमों में तेजी लाएगी।