Follow Us:

प्रदेश के 12 जिलों में ये रहेगी बाजार खुलने की टाइमिंग, कोरोना कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील

पी. चंद |

प्रदेश में 10 मई से नई सख्तियां लागू होने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में 3 घंटे तक ही जरूरी सामान की दुकाने खुलेंगी। प्रदेश के 12 जिलों में ये 3 घंटें की टाइमिंग डीसी द्वारा तय की गई हैं जो अलग-अलग हैं। ये आदेश 17 मई सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगे। हो सकता है सरकार इसके बाद कर्फ्यू में बढ़ोतरी करे, जिसका अपडेट दिया जाएगा।

बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, सोलन जिला में बाजार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे। चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में बाजार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे। जिला किन्नौर में 9 से 12 बजे तक की टाइमिंग रहेगी जबकि लाहौल स्पीति में 11 से 2 बजे तक की टाइमिंग में बाजार खुलेंगे।