ऊना में कोरोना के शाम तक 11 नए मामले सामने आए हैं। इसमें गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर की 48 वर्षीय पत्नी, 16 वर्षीय बेटी सहित 25 वर्षीय पीए और 33 वर्षीय पीएसओ कोरोना संक्रमित पाए गए है। साथ ही बंगाणा के सिहाना के 37 वर्षीय भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्लू के लक्षण के चलते इनका सैंपल लिया गया था जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही चड़तगढ़ की 47 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है। पनोह का 15 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित हुआ है। यह परिवार के साथ बद्दी से लौटा था और संस्थागत क्वारंटीन में था। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 624 हो गई है जिसमें से 401 रिकवर और 218 एक्टिव केस है जबकि पांच संक्रमितों की मृत्य हो चुकी है। माइग्रेटेड इन के 22 मामले आये है जिसमें से 19 रिकवर और 03 एक्टिव केस है।