प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। प्रदेश में शाम तक 182 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव आंकड़ा बढ़कर 1124 हो गया है। अब तक प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 58 हजार 248 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 1003 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
प्रदेश की बात करें तो यहां पिछले माह मामले ख़त्म होने की क़गार पर थे। लेकिन अचानक मौसम बदलने के साथ-साथ मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। प्रदेश सरकार भी मामले बढ़ने पर सख़्ती की बात तो कर रही है लेकिन अभी तक प्रदेश में किसी तरह की सख़्ती नहीं लगाई गई है। शुक्रवार तक प्रदेश में 3 और मौतें कोरोना से दर्ज हुई हैं जबकि 98 लोगों ने कोरोना से जंग जीती।