<p>कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन किसी फरिश्ते से कम नहीं साबित हुआ। कोविड से जूझ रहे नागरिक को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से टांडा से हमीरपुर अधीनस्थ बोर्ड के परीक्षा केन्द्र पूरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ पहंचाने की व्यवस्था की गई। यह पहली मर्तबा हुआ कि किसी पॉजिटिव नागरिक के लिये ऐसी व्यवस्था की गई हो। </p>
<p>टांडा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स पर कार्यरत मंडी जिला के एक तकनीकी सहायक का 22 नवम्बर को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके पश्चात उसे टांडा सदरपुर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत होम आईसोलेशन पर रखा गया था। उक्त नागरिक की 29 नवम्बर को अधीनस्थ चयन आयोग की लैब तकनीशयन की हमीरपुर में परीक्षा निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिये परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना ही परेशानी का सबब बना था। हर जगह सम्पर्क करने पर भी निराशा हाथ लगी, लेकिन इसके पश्चात यह मामला एसडीएम नगरोटा के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति के ध्यान में लाया गया।</p>
<p>जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटोकॉल के साथ उक्त नागरिक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हमीरपुर में परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था के दिशा निर्देश दिये गये। इसके लिये हमीरपुर चयन आयोग द्वारा उक्त कोविड पॉजिटिव नागरिक के लिये अलग से परीक्षा केन्द्र की भी व्यवस्था की गई थी। उक्त कोविउ पॉजिटिव नागरिक ने लैब तकनीशियन की परीक्षा दिलाने में मदद करने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिला प्रशासन और सरकार की मदद से ही वह अपने कैरियर से जुड़ी परीक्षा देने सफल हो पाया है।</p>
<p>डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड को लेकर सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं और कोविड पॉजिटिव नागरिकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोविड पॉजिटिव नागरिकों को प्रशासन की तरफ से आईसोलेशन किट्स भी दी जा रही हैं जिसमें दवाईयों सहित ऑक्सी मीटर और मार्गदर्शिका पुस्तक भी दी जा रही है। उपायुक्त ने जिला के समस्त नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के के लिये एहतियात बरतने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें और मास्क अवश्यक लगायें।</p>
<p>उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर या कोविड-19 के लक्षण होने पर जल्द अपना कोविड-19 टैस्ट अवश्यक करवायें ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से वायरस के संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोनें और सैनिटाईजर का प्रयोग करने का आग्रह किया।</p>
RS Bali Refutes BJP’s False Allegations with Solid Data: हाईकोर्ट में राहत मिलने के…
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…