Follow Us:

कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले, शिमला में 4 नए कोरोना के केस

पी. चंद |

कांगड़ा में गुरुवार को कोविड-19 के तीन सैंपल पॉजिटिव पाये गये है। इनमें लाहड़, अप्पर लम्बागांव के रहने वाले 55 वर्ष के एक व्यक्ति और उनकी 47 वर्ष की पत्नी जोकि 7 जून को दिल्ली से वापस आये हैं की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है औऱ इन्हें धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा भूनखेर, भुलाना 27 वर्ष के व्यक्ति जोकि 11 जून दिल्ली से वापस आये थे की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जिन्हें बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है।

इसके साथ ही एक कोरोना पाजिटिव नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। यह व्यक्ति कल्याडा नागनपट्ट का रहने वाला है और बैजनाथ में उपचाराधीन था। स्वस्थ होने पर इन्हें इसल छुट्टी दे दी गई है और 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं, शिमला के रोहड़ू में 2 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं जिसके चलते बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। इसके अलावा 2 और कोरोना के मामले शिमला में मिले हैं।