Follow Us:

प्रदेश में कोरोना का विस्फ़ोट, एकसाथ 1089 मामले दर्ज

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना के 1 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 6 हजार पार कर गया। शाम तक प्रदेश में कुल 1 हजार 089 मामले सामने आए हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना से 9 मौतें और दर्ज हुई हैं जिसके बाद आंकड़ा 1 हजार 111 हो गया है।

अब तक प्रदेश में कोरोना के 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 63 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ प्रदेश में बंदिशें औऱ भी बढ़ा दी गई हैं। कोरोना रिपोर्ट टूरिस्ट के लिए अनिवार्य तो होगी लेकिन साथ ही साथ प्रदेश में भी कार्यक्रमों के दौरान गैथरिंग कम होगी। इसके साथ ही पड़ोसी राज्य पंजाब के बाद हरियाणा भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।