हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शाम तक प्रदेश 251 नए मामले सामने आए हैं जबकि 185 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 27 हजार 669 हो गये हैं जिनमें 5 हजार 666 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 21 हज़ार 571 लोगों ने कोरोना को मात दी जबकि 404 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
अब तक बिलासपुर में 10 मौतें, चंबा में 20, हमीरपुर में 17, कांगड़ा में 80, किन्नौर में 9, कुल्लू में 40, लाहौल स्पीति में 4, मंडी में 50, शिमला में 96, सिरमौर में 19, सोलन में 43 और ऊना में 16 मौतें हुई हैं।