हिमाचल प्रदेश में अभी भी कोरोना का संक्रमण कम नहीं हुआ है। सरकार ने बेशक सैंपलिंग घटा दी हो जिसके चलते पिछले दिनों में मामले कम आए थे। लेकिन जैसे ही गुरुवार को सैंपलिंग 10 हजार से करीब हुई तो मामले भी बढ़ने लगे हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 820 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है। अब प्रदेश में कोरोना के 10 हजार 336 मामले एक्टिव चल रहे हैं।
अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 65 हजार 734 नए मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 2 लाख 51 हजार 423 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 3951 लोगों की मौत भी हो चुकी है।