विदेशों में नौकरी, पेशा और पढ़ाई कर रहे छात्रों में से 1800 के लगभग हिमाचल लौटे हैं। इनको लाने में लगभग 650 फ्लाइट लगी। जो अमृतसर, चंडीगढ़ या फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। 62 देशों से इन हिमाचलियों का वापस लाया गया। इनमें से सिर्फ़ 23 विदेशों से लौटे लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ज्यादातर लोग भारत के शहरों से आने वाले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
ये जानकारी कोविड 19 के लिए नियुक्त किए गए नॉडल अधिकारी ओंकार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में कारोना पॉजिटिव ने 1300 का आंकड़ा पार कर लिया है। इन सबके बावजूद हिमाचल में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। प्रदेश में रिकवर करने वालों का आंकड़ा 1000 के करीब है। अब हिमाचल में आने वाले हर व्यक्ति को ई-पास न बनाकर सिर्फ पंजीकरण करवाना होगा।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की दोपहर की रिपोर्ट की बात करें तो चंबा से 7 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। किन्रौर में 14 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीती ली है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामले 375 चल रहे हैं जबकि 985 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले देर रात दिल्ली से लौटे भोरंज उपमंडल के दो जुड़वा भाई भी पॉजिटिव पाए गए थे।