शुक्रवार को शाम को प्रदेश में कोरोना के 18 नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें शिमला जिला में 6 मामले सामने आए है जिनमें 4 कश्मीरी हैं। ये क़श्मीरी बालूगंज में रह रहे थे होम क्वारंटीन पर थे। 2 दिन पहले कश्मीर से एक व्यक्ति वापस आया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। अब उसके साथ 3 लोग और आये थे जो पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 पांचवा मामला एक दिल्ली से ट्रक ड्राइवर का जो जरूरी सामान लेकर शिमला आया था। 6ठा मामला ITBP के जवान का है जो रामपुर ज्यूरी में पोस्टेड है।
इसके साथ ही कुल्लू में 5, किन्नौर और कांगड़ा में 3-3 औऱ मंडी से 1 नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल आंकड़ा 383 पहुंच गया है। कुल मामले 1402 हो चुके हैं जिनमें 995 लोग ठीक हो चुके हैं। शाम के वक़्त कांगड़ा से 10 मरीज़ भी स्वस्थ हुए हैं जिन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन का पालन करना होगा।