Follow Us:

प्रदेश में आज कोरोना का एक भी मामला नहीं आया, सिर्फ 68 मामले रहे एक्टिव

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। रविवार के दिन प्रदेश में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। जबकि 7 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीती है। अब प्रदेश में केवल 68 मामले कोरोना के एक्टिव रह गए हैं। मौजूदा वक़्त में कांगड़ा, चंबा और मंडी जिला में सर्वाधिक मामले एक्टिव चल रहे हैं।

अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 84 हजार 631 कुल मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 4 हजार 115 मरीज़ जान गंवा चुके हैं।