हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बेश़क कुछ कम होने लगे हों, लेकिन डेथ रेट में बढ़ोतरी दर्ज होने की ख़बर है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से 10 मौतें एक साथ हो गई हैं। इनमें ऊना में 3, शिमला में 2, मंडी और कांगड़ा में 2-2 और हमीरपुर में 1 दर्ज है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना से 3 हजार 783 मौते हो चुकी हैं।
इसी के साथ प्रदेश में शाम तक कोरोना के 145 नए मामले आए हैं जबकि 168 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 1 हजार 128 चल रहे हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 25 हजार 464 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 2 लाख 20 हजार 536 लोगों ने कोरोना को मात दी है।