Follow Us:

प्रदेश में कोरोना के 202 नए मामले, हमीरपुर से 3 लोगों ने तोड़ा दम

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शाम तक प्रदेश में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं जबकि 214 लोगों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में शाम तक कोरोना से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। ये मौतें हमीरपुर जिला से रिपोर्टेड हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 3 हजार 623 मौतें हो चुकी हैं।

वहीं, प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़े की बात की जाए तो 2 लाख 15 हजार 893 मामले अब तक सामने आ चुके हैं जिनमें 2 लाख 10 हजार 732 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के अब 1 हजार 521 मामले एक्टिव रह गए हैं।