पी. चंद। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। शुक्रवार शाम को प्रदेश कोरोना के सिर्फ 4 नए मामले सामने आए हैं जबकि 8 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। अब प्रदेश में सिर्फ कोरोना के 41 मामले ही एक्टिव बचे हैं जिसमें कांगड़ा में सर्वाधिक 12 मामले एक्टिव हैं। इसी के साथ 3 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं जिनमें बिलासपुर, कुल्लू और सिरमौर का नाम शामिल हैं।
इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 2 लाख 84 हजार 666 आ चुके हैं जिसमें 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 4 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का बढ़ना हिमाचल में भी आने वाले दिनों में खतरे की घंटी बजा सकता है।