Follow Us:

प्रदेश में कोरोना के 2446 नए मामले, 6 लोगों की मौत

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम को प्रदेश में आए कोरोना के मामलों ने पिछले सारे दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शाम तक प्रदेश में 2 हजार 446 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। इसमें कांगड़ा में एक साथ 4 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 12 हजार 142 हो गया है।

अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 2 लाख 45 हजार 811 हो चुके हैं जिसमें 2 लाख 29 हजार 746 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 880 लोगों ने दम तोड़ा है।