Follow Us:

प्रदेश में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, एक्टिव मामलों में होने लगा इजाफा

पी. चंद |

पी. चंद। देश-विदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को बीच हिमाचल (himachal) में भी कछुए की चाल में कोरोना (covid19) के मामले बढ़ने लगे हैं। कुछ ही दिनों पहले प्रदेश में कोरोना का जो एक्टिव आंकड़ा 40 के करीब था वे 2-3 में ही बढ़कर 77 पहुंच गया है। गुरुवार शाम तक भी प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले आए हैं। हालांकि इसमें ये भी कहा जा सकता है कि सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाई है तो कोरोना के मामले भी ज्यादा होने लगे हैं।

गुरुवार को प्रदेश में 1 हजार से ज्यादा की टेस्टिंग हुई। जबकि पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग 1000 के नीचे ही रह रही थी, जिसके चलते शायद कोरोना के मामले घट रहे हों। गुरुवार को आए मामलों में कांगड़ा में 4, चंबा, सोलन और शिमला में 2-2, सिरमौर में 1 मामला दर्ज हुआ है।

अब तक प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 84 हजार 737 हो चुका है जिसमें 2 लाख 80 हजार 526 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। अब तक प्रदेश में 4 हजार 115 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।