Follow Us:

प्रदेश में कोरोना के 74 मामले एक्टिव, रविवार को लिए गए सिर्फ 385 सैंपल

पी. चंद |

पी. चंद।  देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल प्रदेश में कोरोना के संक्रमण बढ़ने लगा है। रविवार शाम तक प्रदेश भर में सिर्फ 385 के करीब ही सैंपलिंग हुई जिसके बाद कोरोना के 4 नए केस मिले हैं। इसके बाद कोरोना का एक्टिव आंकड़ा 74 हो गया है। इसमें कांगड़ा में सर्वाधिक 25 मामले, चंबा में 15 मामले एक्टिव चल रहे हैं।

अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 2 लाख 84 हजार 755 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2 लाख 80 हजार 547 के करीब मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 4 हजार 115 लोगों की मौत हो चुकी है।