हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले घट रहे हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना के 18 नए मरीज़ आए हैं जबकि 18 लोगों ने ही कोरोना से जंग जीती है। हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामले 164 रह गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा मामले मंडी में 67 एक्टिव हैं।
अब तक प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 84 हजार 522 हो चुका है जिसमें 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं। हालांकि 4 हजार 114 लोगों ने इस दौरान कोरोना से दम भी तोड़ा है। वहीं, अब एक बार फिर विदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गर्मियों के मौसम में एक बार फिर देश में कोरोना दस्तक दे सकता है।