हिमाचल प्रदेश में एक बार फ़िर कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है। जो एक्टिव आंकड़ा 350 के करीब पहुंच चुका था वे एक बार फ़िर 600 के पार हो गया है। प्रदेश में सोमवार शाम तक कोरोना के 137 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद एक्टिव आंकड़ा बढ़कर 621 हो गया है। इसके साथ ही सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है, जबकि 37 लोगों ने कोरोना से जंग जीती।
अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 29 हजार 153 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2 लाख 24 हजार 641 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 3 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक बार फ़िर प्रदेश में मामले बढ़ना कहीं तीसरी लहर के संकेत तो नहीं दे रहा।