हिमाचल प्रदेश किक्रेट संघ के शुक्रवार को चुनाव होने जा रहे हैं और देखना ये है कि क्या लोटा कमीशन की सिफारिशों के बाद चुनाव में क्या स्थिति निकल कर आती हैं। मौजूदा समय तक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके किसी क़रीबी या फ़िर उनके कहने पर ही किसी व्यक्ति का चुनाव हो सकता है।
क्रिकेट संघ के डायरेक्टर आरपी सिंह के अनुसार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ का जो नया संविधान बनाया गया है, वे लोटा कमीशन और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार ही बनाया गया है। चुनाव निष्पक्षता से और नियमानुसार ही होंगे। वहीं चर्चा यह भी है कि अरुण धूमल को नया अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती हैं। इसको लेकर उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और लोडा कमीशन के अनुसार ही चुनाव होने हैं। यह कल ही पता चलेगा कि चुनाव सर्वसम्मति से होंगे या फिर इसमें भी चुनाव होगा..??