Follow Us:

क्रशर मालिकों ने की CM और मंत्री से मुलाक़ात, जल्द खुल सकते हैं क्रशर

नवनीत बत्ता |

क़रीब 15 दिनों से चली आ रही क्रशर संचालकों की हड़ताल जल्द ख़त्म हो सकती है। बताया जा रहा है कि क्रशर संचालकों की मांग पर सरकार ने नए नियमों की जारी अधिसूचना में ढील देने का मन बना लिया है। इसके बारे में मुख्यमंत्री औऱ उद्योग मंत्री ने संचालकों को आश्वासन भी दिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही क्रशर संचालकों की हड़ताल ख़त्म हो सकती है।

क्रशर संचालकों की माने तो जल्द ही क्रशरों को खोल दिया जाएगा। बड़े सकारात्मक तरीक़े से सरकार ने उनकी बात सुनी है और उनकी मांगों के बाद नियमों में ढील देने को कहा है। हालांकि इस पर अभी तक सरकार और विभागीय मंत्री की ओर से कोई रियेक्शन नहीं आया है। ये मुलाक़ात ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा के प्रतिनिधिमंडलों के साथ हुई है।

याद रहे कि क्रशर मालिक नय नियमों की अधिसूचना को रद्द करने की मांग कर रहे थे। नियमों के मुताबिक, क्रशर मालिक जेसीबी के माध्यम से खड्डों में खनन नहीं कर सकते थे और इस पर FIR का प्रावधान है। लेकिन विरोध के बाद इस पर सरकार ने ढील देने का मन बनाया है।