जिला कांगड़ा में अब शादी समारोह में जारी नियमों का उल्लंघन करना महंगा पड़ेगा। जिला प्रशासन ने आज गुरुवार को नए आदेश जारी किए जिसमें शादी में 20 लोगों की अनुमति रहेगी। शादी से पहले आयोजनकर्ताओं को 20 लोगों की संबंधित लिस्ट प्रशासन के पास देनी होगी और अनुमति लेनी होगी। ऐसे में जिन लोगों के नाम लिस्ट में दिए गए होंगे सिर्फ वही लोग शादी में आ सकेंगे।
20 लोगों के अलावा अगर कोई शादी में आता है या जिनका नाम लिस्ट में नहीं होता तो उसको प्रशासनिक अधिकारी अपने साथ ले जाएंगे। उक्त व्यक्ति की कोरोना वॉरियर बनाया जाएगा औऱ उसकी कोविड ड्यूटी लगाई जाएगी। डीसी कांगड़ा ने ये फैसला इस तर्क के आधार पर लिया है कि अगर ये एक्सट्रा लोग कोरोना फैलाने में साथ दे रहे हैं तो कोरोना से लड़ने के लिए भी मदद करें। यानी साफ कहें तो बिना परमिशन अग़र आप शादी में पहुंचे तो आपकी कोविड ड्यूटी लगेगी।