प्रदेश सरकार से मिल दिशा निर्देशों को बाद डीसी कांगड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राकेश प्रजापति ने साफ़ किया कि अभी तक जिला में कर्फ्यू ढील वही रहेगी। यानी 7 घंटे ही बाज़ार खुलेगा और उसकी टाइमिंग 7 से 2 बजे तक रहेगी। आगामी दिनों में अग़र स्थिति सही रहती है तो जिला प्रशासन इसमें बदलाव कर सकता है। नागरिकों को प्रातः साढ़े पांच बजे से लेकर सात बजे तक वॉक तथा रनिंग करने की अनुमति प्रदान की है लेकिन नागरिकों को मास्क लगाना जरूरी होगा।
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना दुकानदारों का दायित्व होगा तथा दुकानों के बाहर उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए एक से डेढ़ मीटर की दूरी तक गोले के आकार के चिह्न अवश्य प्रदर्शित करें। स्टांप बेंडर तथा डाक्यूमेंटरी राइटर अब सोमवार और वीरवार को प्रातः 10 बजे से दो बजे तक कार्य सकेंगे तथा इसमें भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी होगा जबकि तहसिलों में भूमि पंजीकरण का कार्य प्रतिदिन प्रातः दस बजे से दो बजे तक किया जाएगा।
प्रजापति ने कहा कि सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों को प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए सैलून तथा ब्यूटी पार्लर संचालक श्रम अधिकारी के माध्यम से आवेदन करेंगे। संबंधित उपमंडलों में उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। ट्रेनिंग लेने के उपरांत सैलून तथा ब्यूटी पार्लर खोले जा सकते हैं। बाहरी राज्यों या अन्य जिलों में आवाजाही के लिए कर्फ्यू पास जरूरी है और इसके लिए कांगड़ा जिला की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान भी किया गया है।
डाढ, फतेहपुर में भी कोविड केयर सेंटर बनाए
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि बैजनाथ में कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से क्रियाशील है और अब डाढ तथा फतेहपुर में दो कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं। राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 20 कोविड-19 नमूना एकत्रीकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं और इन केंद्रों के माध्यम से सेंपल लिए जा रहे हैं तथा अब प्रतिदिन कोविड-19 के 400 सेंपल लिए जा रहे हैं। जिला में अब 3245 सेंपल लिए जा चुके हैं।