Follow Us:

‘शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की होगी अलग तरह से जांच, नहीं लगेगा ब्रेथ एनालाइज़र’

पी. चंद |

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेस पुलिस ने ब्रेथ एनालाइज़र न लगाने का फैसला लिया है। डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि हिमाचल पुलिस 15 अप्रैल तक ब्रेथ एनालाइजर यूज नहीं करेगी। यह कदम कोरोना वायरस के बचाव को लेकर उठाया गया है। मरडी ने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि कोई शऱाब पीकर वाहन चलाएं। नियम तोड़ने वालों के मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। उनको मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं और हाथ धोने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी नाके लगाकर रोका जा रहा है। कांगड़ा और ऊना जिला में नाके लगाकर भारी संख्या में आने वालों को वापस भेजा जा रहा है। उनको सलाह दी जा रही है कि वे ऑनलाइन दर्शन करें। उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता है और वेसव्य भी एहतियात बरत रहे हैं।