टी20 मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम आज दोपहर 2 बजे अभ्यास के लिए ग्राउंड पर उतरेगी। टीम 5 दिन क स्टेडियम में दिन के एक सत्र में अभ्यास करेगी। इसके साथ ही टीम धर्मशाला की पिच को भी पूरी तरह भांपेगी ताकि मैच जीता जा सके। इस बार साउथ अफ्रीका की टीम से डीविलियर्स औऱ डुमनी नहीं है तो टीम अपने स्तर पर उनकी कमी फैन्स को नहीं खलने देना चाहेगी।
वहीं, टीम इंडिया 13 तारीख को धर्मशाला पहुंचेगी और 14 तारिख को अभ्यास के लिए उतरेगी। बताया जा रहा है कि टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे। कुछ स्टार प्लेयर्स की गैर मौजूदगी में 15 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इसकी टिकट खरीदारी भी जोरों पर है।