Follow Us:

धौलाधार की पहाड़ियों में ग़ायब हुआ हिमाशुं 8वें दिन मिला

मनोज |

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लगती धौलाधार की पहाड़ियों में ग़ायब हुआ दिल्ली का हिमाशुं आख़िरकार 8वें दिन मिल ही गया। घरवालों के साथ-साथ पुलिस और रेस्क्यू टीम ने भी उन्हें ढूंढते हुए हार मान ली थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर उनकी ख़ोज जारी रखी और 8वें दिन उन्हें भागसूनाग के ऊपर जंगलों से ढूंढ निकाला।

सोमवार को कुछ स्थानीय युवकों ने पहाड़ियों से हिमाशुं का सुरक्षित धर्मशाला पहुंचाया। इन युवकों का कहना है कि काफी दिनों से पुलिस और आर्मी हिमाशुं की तलाश में थे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश जारी रख़ी और 8वें दिन वे जंगल के बीचों-बीच पहाड़ी में मिला। स्थानीय लोगों ने हिमाशुं को सुरक्षित पहुंचाया और अब इन युवकों को सम्मानित किया जाएगा।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

ग़ौरतलब है कि दिल्ली का रहने वाला 19 वर्षीय हिमाशुं 7 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। त्रियुंड में ट्रैंकिग के दौरान वे लापता हो गया और अपने दोस्तों से बिछड़ गया। उसके बाद से लगातार हिमाशुं की तलाश की जा रही थी और पुलिस से लेकर आर्मी भी उसे ढूंढने का प्रयास कर रही थी।