हिमाचल प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर कहना है कि 2012 में जब अन्य कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान दिया गया तब आश्वाशन दिया गया था कि जब पंजाब सरकार ड्राफ्टमैन वर्ग के वेतन में संशोधित करेगी उस वक्त हिमाचल के ड्राफ्ट्समैन को भी संशोधित वेतनमान दे दिया जाएगा। लेकिन पंजाब ने दिसंबर 2016 में ड्राफ्ट्समैन को संशोधित वेतनमान दे दिया है बावजूद इसके हिमाचल में मामला लटका हुआ है।
सरकार ने ड्राफ्ट्समैन की पदोन्नति के लिए भी 12 वर्ष की शर्त लगा रखी है जबकि पंजाब ने ये समयावधि पांच वर्ष रखी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह पठानिया ने सरकार से पूछा कि ड्राफ्ट्समैन का पद प्रोमोशनल है तो ग्रेड पे ग्रेड पे लेने के लिए दो वर्ष इंतज़ार की शर्त क्यों। उनका कहना है प्रदेश के लगभग 2500 ड्राफ्ट्समैन के साथ सरकार अन्याय कर रही है।