शिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन को देर रात धर्मशाला पहुंचा दिया गया है। शुक्रवार यानी आज ये वैक्सीन कांगड़ा, चंबा, ऊना और हमीरपुर के लिए भेजी जाएगी। फिलवक़्त ये वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन के लिए बनाए गए कोल्ड स्टोर में रखी गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, अभी तक जिला कांगड़ा के लिए शिमला से 8600 कोविड-19 वैक्सीन की डोज भेजी गईं हैं। 16 जनवरी को पहले चरण के जिला कांगड़ा के 500 स्वास्थ्य कर्मियों को इसी डोज लगाई जाएगी। बाकी जिलों को अलग अलग मात्रा में डोज़ पहुंचा दी जाएगी।
सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण के लिए जिला के छह स्थानों को चयनित किया है। इसमें टांडा, सिविल अस्पताल कांगड़ा, नूरपुर, पालमपुर, शाहपुर व ज्वालामुखी शामिल हैं। टांडा में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा, जबकि अन्य पांच स्थानों में 80-80 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।