Follow Us:

धर्मशाला क्रिकेट मैच में बारिश का साया, जानें विभाग ने क्या जताई संभावना

डेस्क |

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 फरवरी को होने वाले भारत-श्रीलंका टी-20 मैच में मौसम खलल डाल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने इस दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 27 फरवरी को दूसरे टी-20 मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने 22 से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर चोटियों पर हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में बारिश-आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। 24 फरवरी तक हिमपात और बारिश की संभावना है।

धर्मशाला क्रिकेट स्‍टेडियम में लंबे समय बाद अंतरराष्‍ट्रीय मैच होने जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह मैच दर्शकों की मौजूदगी में होगा। कोविड के कारण स्‍टेडियम में दर्शकों की एंट्री लंबे समय से बैन है। धर्मशाला में होने वाले दोनों मैच में पचास फीसद क्षमता के साथ दर्शकों को स्‍टेडियम में बैठने की अनुमति बीसीसीआइ ने दी है। ऐसे में लोगों में इन मैचों को लेकर काफी उत्‍साह है। लेकिन मौसम पहले मैच में खलल डाल सकता है।

रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। शनिवार को प्रदेश में तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है। पहले हुए हिमपात के कारण प्रदेश में 88 सड़कों पर अब भी यातायात बंद है। इनमें लाहुल स्पीति में 80, मंडी में चार, चंबा में दो, कुल्लू व शिमला में एक-एक सड़क बंद है।