Follow Us:

धर्मशाला में फिल्म शूटिंग के लिए भरने पड़ेंगे पैसे, निगम की बैठक में मिली स्वीकृति

मनोज धीमान |

धर्मशाला में अब फिल्मों की शूटिंग के पैसे लिए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन ने क्षेत्र की विभिन्न लोकेशन के रेट कर दिए हैं, जो कि 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक हैं। मंगलवार को आयोजित नगर निगम की विशेष बैठक में इस निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गई। निगम के अनुसार धर्मकोट, नड्डी, डललेक, भागसूनाग, वाटरफॉल, नोरबूलिंग्का, इंदू्रनाग, स्टेडियम, टी-गार्डन में शूटिंग की एवज मे प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये वसूले जाएंगे।

वहीं, सीरियल की शूटिंग के लिए 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से शूटिंग के लिए जाएंगे। वहीं निगम प्रशासन ने स्थानीय कलाकारों को राहत प्रदान करते हुए पहाड़ी एल्बमों की शूटिंग के लिए प्रतिदिन 1000 से 1500 रुपये टैक्स लेने की बात कही है। मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में होने वाली शूटिंग की एवज में अब पैसे लिए जाएंगे। इसके लिए 5 से 10 हजार रुपये रेट तय किए गए हैं। ऐसा करने से निगम की आय में बढ़ोतरी होगी तथा संसाधनों में वृद्धि होगी।

इसी के साथ स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पेयजल और सीवरेज के लिए शिमला जल प्रबंधन बोर्ड लिमिटेड (एसजेपीबीएल) काम करेगा। धर्मशाला में ही एसजेपीबीएल के एसई के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम में पहली दिसंबर से वार्ड स्तर पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 2 दिसंबर से होगी। यह जानकारी नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने मंगलवार को आयोजित नगर निगम की विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

मेयर ने बताया कि मैक्लोडगंज, धर्मकोट, भागसूनाग में नक्शे पास न होने की समस्याएं सामने आ रही हैं। ऐसे में नगर निगम ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि जो घर पुराने बने हैं तथा जिनके रास्ते वन भूमि से होकर गुजरते हैं, उन्हें राहत प्रदान की जाए। इसके तहत नए टीसीपी एक्ट में संशोधन करके ऐसे घरों के नक्शे पास किए जाएं। इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे आगामी कार्रवाई हेतू सरकार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की फंडिंग से शिमला जल प्रबंधन बोर्ड लिमिटेड का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत अब धर्मशाला में मर्ज एरिया में सीवरेज और पेयजल क्षेत्र में एसजेपीबीएल कार्य करेगा। इससे धर्मशाला में 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति मिलेगा और मीटर आधार पर बिल भेजा जाएगा। नगर निगम में पहली दिसंबर से वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत वार्ड 2 से की जाएगी। वार्ड सभा में स्वच्छता, नशा और सहित वार्ड की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।