विश्व भर के कई देश जहां कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित हैं, वहीं आम जनता में भी इस बीमारी को लेकर खौफ का माहौल पैदा होना शुरू हो गया है। बीमारी को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) की गाइडलाइन के अनुसार कहीं भी ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए।
ऐसे में धर्मशाला में 12 मार्च को खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका के वनडे मैच पर कोरोना वारयस का खतरा मंडरा सकता है। मैच देखने बाहरी राज्यों के दर्शकों का भी धर्मशाला में आगमन होगा और काफी भीड़ यहां जुटेगी। ऐसे में इस बीमारी से बचाव के लिए डब्ल्यूएचओ की ओर से समय-समय पर कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन में बदलाव किया जा रहा है।
सीएमओ गुरुदर्शन गुप्ता ने कहा कि मैच के दौरान धर्मशाला में काफी भीड़ उमड़ती है, जिसमें विभिन्न राज्यों सहित विदेशों से लोग मैच देखने पहुंचते हैं। भारी भीड़ में इस बीमारी से ग्रस्त या संदिग्ध कोई व्यक्ति होगा तो यह बीमारी अन्य लोगों को भी लग सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह नई बीमारी है, जिसकी अभी कोई दवाई नहीं है, बल्कि ऐहतियात बरतकर ही इस रोग से बचा जा सकता है।